अप्रैल,18,2024
spot_img

तीन दिनों में भागलपुर में मिले 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज

spot_img
spot_img

भागलपुर, 31 मार्च । जिले भर में बीते तीन दिनों में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने से लोगों की चिंता बढ़ गई। इसमें से अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्रों के हैं। संक्रमित पाये जाने (69 corono positive) वालों में अधिकांश लोग आदमपुर, खंजरपुर, बरारी, तिलकामांझी और मानिक सरकार के हैं। इसके अलावा नाथनगर, सबौर, जगदीशपुर, इस्माईलपुर, गोपालपुर व गोराडीह प्रखंड में भी संक्रमित मिले हैं।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान रविवार को 29, सोमवार को 35 व मंगलवार को पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं। इसमें 80 प्रतिशत संख्या शहरी क्षेत्र के हैं। यहां के लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वे मास्क भी नहीं पहनते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में और अधिक सजग होने की जरूरत है। इसीलिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को जांच का दायरा बढ़ाने को कहा गया है। होली को लेकर बाहर से आये लोगों की जांच का निर्देश दिया गया है। अब कोरोना के जद में छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। महात्मा गांधी रोड़ स्थित एक सात वर्षीय बच्ची व 11 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा जीसी बनर्जी रोड, बूढ़ानाथ, मायागंज, सूजागंज, नया बाजार इशाकचक, हनुमान नगर, छोटी खंजरपुर, तिलकामांझी, हबीबपुर, लालूचक, परबत्ती, बरारी, मशाकचक, आदमपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, हुसैनपुर, दरियापुर, नवटोलिया, मथुरापुर, गोपालपुर, गोराडीह, कहलगांव, आदि के लोग शामिल हैं।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर घर के परिवार के कम से कम एक सदस्य की कोरोना जांच करायी जाएगी। लोगों को स्वत: आगे आकर जांच कराना चाहिए। (69 corono positive)जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है। सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं। वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के लोग गाइड लाइन का पालन जरूर करें।
यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | RJD का फिर फूटा लालटेन...Bulo Mandal...निकले...JDU में गए... हाथ से छिटक गई रे...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें