अप्रैल,25,2024
spot_img

मुज़फ़्फ़रपुर में बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, फायरिंग में फल दुकानदार को लगी गोली

spot_img
spot_img
spot_img

मुज़फ्फरपुर, देशज न्यूज । जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा चौक पर पांच की संख्या में आये बेखौफ़ अपराधियों ने गोलीबारी कर बंधन बैंक से शुक्रवार को करीब 17 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी। घायल की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती को लाया गया है। सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पूर्वी डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। मौजूद लोगों का कहना है कि लूट में करीब पांच बदमाश शामिल थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Sitamarhi News | सुबह तड़के 3:30 बजे मुख्य दरवाजा तोड़कर घुस आए गुंडे...रिटायर अधिकारी और शिक्षक पत्नी को बनाया बंधक...1 लाख कैश, लाखों के जेवरातों की आराम से डकैती

भाग रहे अपराधियों ने हड़बड़ाहट में एक मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया है। बंधन बैंक की शाखा में लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार पांडेय पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अपराधियों की बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने वहां बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों से भी कुछ देर तक पूछताछ की है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अपराधियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी की जा रही है।

 बैंक मैनेजर रतिन दास ने घटना के संबंध में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब पौने एक बजे सभी कर्मी काम कर रहे थे। कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। अचानक पांच अपराधी भीतर आए। सभी के हाथों में पिस्तौल थी। अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मी व ग्राहकों को एक ओर साइड में कर दिया। इसके बाद दो-तीन लुटेरों ने लॉकर को धक्का देकर खोले का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। फिर अपराधियों ने पूछा कि मैनेजर कहां हैं।
इसपर उन्होंने कहा कि वे लॉकर की चाबी लेकर बाहर गए हैं। तब लुटेरों ने कैश काउंटर में रखे 17.29 लाख रुपये समेट लिए और भाग निकले। बैंक से निकलते ही उनलोगों ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदारों ने अपराधियों को पकडऩे की कोशिश की। स्थानीय फल दुकानदार राजेश साह ने एक अपराधी को पकड़ भी लिया, लेकिन अपराधी ने उसे गोली मार घायल कर दिया और भाग निकला। इस क्रम में करीब पांच छह राउंड फायरिंग भी की। इससे आसपास (17 lakh looted in broad daylight in Bandhan Bank in Muzaffarpur, fruit shopkeeper shot in firing) के दुकानदार डर गए और पीछे हट गए। इसके बाद सभी अपराधी पैसे लेकर बाइक से ही भाग निकले।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें