मार्च,29,2024
spot_img

बिहार विधानसभा में 11 और विधानपरिषद में 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विधान परिषद के एक और कर्मी की कोरोना से मौत, बिहार में बढ़ी संक्रमण की दर, रिकवरी रेट भी कम

spot_img
spot_img

पटना। कोरोना की दूसरी लहर से बिहार विधानसभा और विधान परिषद भी अछूता नहीं है। विधानसभा सचिवालय में मंगलवार को 11 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, परिषद में 18 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर मंगलवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई गई। 87 लोगों की जांच में 11 कोरोना संक्रमित पाये गए। इसके बाद कार्यालय में अधिकारी-कर्मियों की संख्या को गृह विभाग के आदेश के मुताबिक नियंत्रित करने का आदेश सभाध्यक्ष ने दिया है। 30 अप्रैल तक सभा सचिवालय के अवर सचिव एवं समकक्ष और उससे ऊपर स्तर के पदाधिकारी शत-प्रतिशत कार्यालय आयेंगे, जबकि इनके अधीनस्थ कर्मियों को प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित होने संबंधी आदेश भी निर्गत किया गया है।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

 

 

 

विधान परिषद के एक और कर्मी की कोरोना से मौत

बिहार विधान परिषद के एक और कर्मी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद परिषद कार्यालय को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत रंजन ने बताया कि मंगलवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मृत्‍यु पर शोक सभा हुई। शोक व्‍यक्‍त करने के पश्‍चात सभापति ने बिहार विधान परिषद् को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। सभापति ने सभी कार्यालय कर्मियों के लिए कोरोना जांच की व्‍यवस्‍था कार्यालय में की गई थी। अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

 

 

बिहार में बढ़ी संक्रमण की दररिकवरी रेट भी कम

राज्य में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में तीन प्रतिशत की गिरावट आयी है, जबकि संक्रमण दर में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। संक्रमण दर पिछले वर्ष अप्रैल 2020 की तुलना में भी अधिक है। राज्य में 7 अप्रैल को 85,050 सैंपल की जांच की गई। इनमें 1527 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 1.79 प्रतिशत रही। वहीं, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.24 प्रतिशत थी। इनमें पांचवें दिन 11 अप्रैल  को काफी अंतर आ गया। उस दिन राज्य में 99023 सैंपल की जांच की गई, जबकि 3756 संक्रमित मिले। संक्रमण दर बढ़कर 3.79 प्रतिशत हो गयी। वहीं, स्वस्थ होने की दर कम होकर 94.24  प्रतिशत हो गयी।

यह भी पढ़ें:  Chirag Paswan's LJP (R) News | चिराग की LJP (R) टूटी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का इस्तीफा, चिराग पर बरसे, कहा मैं साधु तो नहीं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें