अप्रैल,26,2024
spot_img

Bhagalpur News: हथियार के बल पर रेलकर्मी से लूट, बदमाश बाइक व मोबाइल लेकर हुए फरार

spot_img
spot_img
spot_img
भागलपुर,देशज न्यूज।जिले के अकबरनगर में इन दिनों लूटपाट, छिनतई व चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो महीने में इलाके में लूटपाट, छिनतई व चोरी जैसी दर्जनों अपराधिक घटना घट चुकी है।
पुलिस की लापरवाही व सुस्ती के कारण बदमाश आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। शनिवार देर रात शाहकुंड से अकबरनगर ड्यूटी पर आ रहे एक रेलकर्मी के साथ चानन पुल के (Bhagalpur News: Arms robbed by a railwayman on the strength of arms, rogue bike and mobile escaped)  समीप दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट कर लिया। जिसके बाद पीड़ित रेलकर्मी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार शाहकुंड प्रखण्ड के शांतिनगर निवासी अनुज कुमार अकबरनगर थाना क्षेत्र के छीट मकन्दपुर में (टीएमएफ) ट्रैक मेंटेनेंस फोर्स के रूप में कार्यरत है। रात्रि ड्यूटी होने के कारण वह घर से बाइक लेकर अकबरनगर आ रहे थे। तभी उसने देखा कि पीछे से एक सफेद रंग की आपची बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक (Bhagalpur News: Arms robbed by a railwayman on the strength of arms, rogue bike and mobile escaped)  पीछा कर रहे हैं। यह देख रेलकर्मी ने अपनी बाइक तेज कर दी। तभी अकबरनगर के चानन पुल के समीप बाइक सवार बदमाश ने रेलकर्मी को पीछे से खींच लिया।
इसके बाद एक बदमाश ने हथियार दिखा कर रुपये की मांग की। जिसके बाद रेलकर्मी ने अपने पास रुपये नहीं होने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने रेलकर्मी के सिर पर पिस्तौल के बट से तीन से चार बार (Bhagalpur News: Arms robbed by a railwayman on the strength of arms, rogue bike and mobile escaped) प्रहार किया। विरोध करने पर बदमाशों ने रेलकर्मी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। अंत मे बदमाशों ने रेलकर्मी का डिस्कवर बाइक, स्मार्ट फोन व एक बैग छीन लिया। इससे पहले रेलकर्मी अनुज कुछ समझ पाता बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर शाहकुंड की ओर भाग निकला।
घटना के बाद रेलकर्मी ने कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर पर बैठ कर अकबरनगर पहुंचे। जिसके बाद इसकी जानकारी मौखिक रूप से स्थानीय पुलिस को दी। रेलकर्मी ने बताया कि बैग में एक टोर्च व दो (Bhagalpur News: Arms robbed by a railwayman on the strength of arms, rogue bike and mobile escaped) हजार रुपये सहित बदमाशों ने बाइक व स्मार्टफोन छीनकर लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी नवनिश ने बताया कि रेलकर्मी द्वारा मौखिक रूप से घटना की जानकारी मिलने के पर अज्ञात बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर छापेमारी भी की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें