मार्च,29,2024
spot_img

बेनीपुर पोहद्दी की पूर्व मुखिया आरती ने कहा, मेरा गांव बन गया है देसी-विदेशी शराब का हब

spot_img
spot_img
बेनीपुर, देशज न्यूज। बेनीपुर थाना क्षेत्र के पोहद्धी गांव की पूर्व मुखिया आरती देवी  ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है, उनका गांव दारू-शराब का हब बन चुका है मगर प्रशासन व पुलिस की नजर (Women protest against liquor sale-Aarti, the former head of Benipur Pohadi said, my village has become a hub of indigenous and foreign liquor) इसपर नहीं है ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई करने से परहेज करती है। यही वजह है, आज दर्जनों महिलाओं  व पुरुषों ने देसी व विदेशी शराब की बिक्री के खिलाफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर बेमियादी सोमवार को धरना दे रहे हैं।
मौके पर  गांव के शंभु सहनी, रामस्वरूप झा, नथनी यादव, सत्यदेव सदा, अमित ठाकुर, सत्यदेव नायक, शांति देवी, मूर्ति देवी ने कहा कि गांव में अवैध रूप से देसी व विदेशी शराब की बिक्री चरम सीमा पर है। (Women protest against liquor sale-Aarti, the former head of Benipur Pohadi said, my village has become a hub of indigenous and foreign liquor) शराब बिक्री के कारण सड़क चलती महिलाओं को न सिर्फ परेशान किया जा रहा है, बल्कि उनके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। खास करके गरीब परिवारों की महिलाओं को ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके विरोध हम पंचायतवासी प्रशासन के समक्ष धरना—प्रदर्शन के माध्यम से शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, धरना का नेतृत्व कर रहीं पोहद्धी पंचायत की पूर्व मुखिया आरती देवी ने कहा, हमारा गांव शराब का हब बन चुका है, मगर जिला प्रशासन के अधिकारी इसके खिलाफ कोई भी कदम उठाने से (Women protest against liquor sale-Aarti, the former head of Benipur Pohadi said, my village has become a hub of indigenous and foreign liquor) परहेज कर रहे हैं। पूर्व मुखिया ने कहा कि दो दिन पूर्व अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर गांव में बिक रही अवैध शराब से संबंधित एक आवेदन दिया गया था जिसमें पुलिस ने (Women protest against liquor sale-Aarti, the former head of Benipur Pohadi said, my village has become a hub of indigenous and foreign liquor)अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में आज हमलोग धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। जब तलक इसका निदान नहीं होगा तबतक धरना जारी रहेगा।बेनीपुर पोहद्दी की पूर्व मुखिया आरती ने कहा, मेरा गांव बन गया है देसी-विदेशी शराब का हब

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें