अप्रैल,25,2024
spot_img

इलाज को दरभंगा जा रहे बेनीपुर के युवक ने चाय दुकान पर छुरी लेकर गला रेता, कर ली खुदकुशी

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज रिपोर्टर, देशज टाइम्स। बेनीपुर में सोमवार को भारत चौक पर चाकू से अपना गला रेतकर एक विक्षिप्त युवक जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सुशील मुखिया के 27 वर्षीय मंझले बेटे जीतन मुखिया ने (elaj ko darbhanga ja rahe benipur) खुदकुशी कर ली।

 

जानकारी के अनुसार, जीतन मुखिया मानसिक रूप से बीमार था। (elaj ko darbhanga ja rahe benipur) पिता ने बताया, वह सोमवार को जीतन मुखिया को इलाज के लिए गांव से ही एक गाड़ी रिजर्व कर अपने साथ दरभंगा ले जा रहे थे। रास्ते में बेनीपुर भरत चौक पर नाश्ता के लिए एक चाय-नाश्ता की दुकान पर बैठे थे।

इसी दौरान जीतन मुखिया ने दुकान पर प्याज छील रहे कर्मी से (elaj ko darbhanga ja rahe benipur) छुरी लेकर अपना गला रेत लिया। जब तक हम लोग माजरा समझते तबतक उसने यह कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Chhapra News | आर्केस्ट्रा की आड़ में युवक का मर्डर...दोस्त के साथ गया नाच देखने, मिली गाछी टोला से लाश

 

पिता ने बताया, विक्षिप्त जीतन पर खुदकुशी का जुनून इस कदर सवार था, हमलोगों ने  जब चाकू छीन लिया तो कटे भाग में उंगली घुसाकर और अधिक गला चीर दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसने दम (elaj ko darbhanga ja rahe benipur) तोड़ दिया।

 

वहां मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां (elaj ko darbhanga ja rahe benipur) डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर लाश को कब्जे में कर लिया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें