अप्रैल,26,2024
spot_img

बेनीपुर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान अचानक पड़ गया ठप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरा व अनुमंडल अस्पताल से निराश होकर लौटे सैकड़ों मरीज

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान आज से ठप पड़ गया है। इससे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरा एवं अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में टीका लगाने आए सैकड़ों लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

 

 

 

जानकारी के अनुसार, अनुमंडल अस्पताल के एएनएम एवं जीएनएम महाविद्यालय में पिछले 25 जनवरी से टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वालंटियर जिसमें चिकित्सा कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी , पुलिसकर्मी ,आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका का टीकाकरण किया गया।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल...सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा...Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर...कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

 

 

दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुषों को टीकाकरण किया गया साथ ही असाध्य रोग से ग्रसित 45 वर्ष से ऊपर लोगों को भी टीकाकरण किया गया। तृतीय चरण में वर्तमान समय में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा था लेकिन आज अचानक टीकाकरण कार्य ठप पड़ गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल...सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा...Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर...कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

 

 

 

 

वर्तमान समय में अनुमंडल अस्पताल में 4200 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4760 कुल 9020 लोगों को अभी तक टीकाकरण किया गया है, लेकिन आज टीकाकरण ठप होने से पोहद्दी गांव के विजय मंडल ,मोहम्मद शाहरुख ,दिनेश चंद्र झा , विनय चंद्र झा , जोगी साहनी डखराम  गांव के गगनेंद्र झा ,बीकूपट्टी के नवीन कुमार झा टीका के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे,लेकिन उन्हें बताया गया कि वैक्सीन वायल उपलब्ध नहीं है इसलिए आज बंद है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल...सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा...Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर...कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

 

 

इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर सी झा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमर नाथ झा ने बताया कि जिला से वैक्सीन वायल नहीं उपलब्ध कराए जाने के कारण तत्काल आज टीकाकरण नहीं की गई है, वायल उपलब्ध होते ही पुनः टीकाकरण का कार्य प्रारंभ की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें