अप्रैल,18,2024
spot_img

बेनीपुर में छात्र सेना मांग रही 5 सालों का हिसाब, फूंका विधायक का पुतला, पूछे सवाल

spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज न्यूज। छात्र सेना के  हाबीभौआर पंचायत अध्यक्ष गोविंद झा के नेतृत्व में हाबीभौआर चौक पर विभिन्न मांगों को लेकर बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी का पुतला फूंका गया।

पंचायत अध्यक्ष गोविन्द झा ने कहा,यहां के विधायक पांच सालों में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किए हैं। यहां आज तक एक भी काम नहीं हुआ है। पंचायतों में हर एक जगह सड़कों का शिलान्यास करके आधा-अधूरा काम छोड़ दिया गया है।

वहीं, उपस्थित छात्र सेना जिला अध्यक्ष कृष्णा झा ने कहा, हाबिभौआर पंचायत में एक साल पूर्व यानी तेरह जून 19 को विधायक की ओर से हाबिभौआर बस्ती से ईट चिमनी तक सड़क का शिलान्यास किया गया था, लेकिन यह अभी तक पूर्ण रूप से नहीं बना है,जो भी बना है वो भी दो महीने के अंदर क्षतिग्रस्त हो गया है।बेनीपुर में छात्र सेना मांग रही 5 सालों का हिसाब, फूंका विधायक का पुतला, पूछे सवाल

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये है बेनीपुर की "सिकुड़न..." जकड़न में लोग, सिस्टम की सुनिए...अभी त्योहार चल रहा है...

छात्र सेना ने वर्तमान विधायक सुनील चौधरी को इसको लेकर पूर्व में ज्ञापन देने का भी काम किया था ,लेकिन आज तक उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया । वही उपस्थित संस्थापक सदस्य अमित कुमार ने कहा, वर्तमान विधायक बेनीपुर में एक भी विकास का काम पांच सालों में नहीं किए हैं, केवल रोड के शिलान्यास करके लोगों को छलने का काम इन्होनें किया है।  विधान सभा चुनाव में इस बार सभी युवा औकाद दिखाने का काम करेगी।(benipur me chatra)

मौके पर Rjjp के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल झा , सुनील चौधरी, अक्षय कुमार, दीपू ,गोविंद कुमार, दिवाकर झा, राजकिशोर, संदीप कुमार मंडल, बंधू चौधरी , गौड़ी शंकर झा, मानस कुमार सैकड़ों साथी उपस्थित थे। (benipur me chatra बेनीपुर में छात्र सेना मांग रही 5 सालों का हिसाब, फूंका विधायक का पुतला, पूछे सवाल

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये है बेनीपुर की "सिकुड़न..." जकड़न में लोग, सिस्टम की सुनिए...अभी त्योहार चल रहा है...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें