मार्च,28,2024
spot_img

दरभंगा-बेनीपुर मुख्य पथ में नारबांध पुल के समीप बस और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

spot_img
spot_img

बेनीपुर। दरभंगा-बेनीपुर मुख्य पथ में नारबांध पुल के समीप बस और मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं,  दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बहेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को घटनास्थल से ही इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन कि बस दरभंगा से बेनीपुर की ओर आ रहा था। एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर दरभंगा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नारबांध पुल के पास गाड़ी का तेज रफ्तार रहने के कारण चालक अपना संतुलन खो दिया। जिसके कारण बस एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल दो लोगों को घटनास्थल से ही ईलाज हेतु डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव के हेमंत राय के पुत्र रिषु कुमार के रूप में हुआ।

वहीं जख्मी में  रघुनंदनपुर के ही मो जमील और दुसरा अभिषेक पासवान है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के माता-पिता एवं,भाई पहुंच गया। घटनास्थल पर अपने पुत्र को मृत देख उनकी माता, पिता एवं भाई के चित्कार से वहां मौजूद लोगों के आंखें भी नम हो गई। अपने पुत्र के वियोग में माता पिता को  रोते बिलखते देख आने जाने वाले राहगीर भी अपना आंशू नहीं रोक पा रहे थे । वहां पर मौजूद लोग उनको ढांढस दिला रहे थे। बीच-बीच में बेहोश हो जाती थी। बस चालक घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही रघुनंदनपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें