अप्रैल,19,2024
spot_img

बेनीपुर छात्र सेना ने उठाई आवाज, चुनाव में लगे नीतीश,छात्र बने लाचार,फूंका पुतला-जागो सरकार

spot_img
spot_img

बेनीपुर,देशज टाइम्स रिपोर्ट। छात्र सेना बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा झा की अगुवाई में बुधवार को छात्र विरोधी सरकार नीतीश कुमार का पुतला फूंका। प्रखंड के पास पुतला दहन के बाद आयोजित सभा में कृष्णा झा ने कहा, सरकार छात्र हित की बात नहीं करती। चुनाव में लगी हुई है। छात्र इस आपदा में रोड पर हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | RJD का फिर फूटा लालटेन...Bulo Mandal...निकले...JDU में गए... हाथ से छिटक गई रे...

वही, उपस्थित छात्र सेना के संस्थापक सदस्य अमित कुमार झा ने कहा,सरकार पूंजीपति की सरकार है। यह छात्रों की नहीं सुनती। पहुंच वालों की सुनती है ।छात्र सेना के सभी साथियों ने मेल से सभी छात्रों को इस आपदा में तीन महीनें का रूम रेंट, शिक्षा शुल्क माफ़ करने की मांग नीतीश सरकार से कही लेकिन सरकार सत्ता के मातंग में मस्त है।

बेनीपुर छात्र सेना ने उठाई आवाज, चुनाव में लगे नीतीश,छात्र बने लाचार,फूंका पुतला-जागो सरकारप्रखंड प्रभारी अमन कुमार झा ने कहा, इस आपदा में सभी का रोजगार चौपट है। बहुत सारे छात्र हैं जो गरीबी को झेलते हुए पढ़ाई के लिए बाहर रूम लेकर रह रहे हैं। ऐसे छात्र पैसा देने में इस आपदा में असमर्थ हैं, उनको रूम से निकाला जा रहा है और सरकार अपने वर्चुअल रैली में लगी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

प्रखंड महासचिव महेश झा ने कहा, अगर सरकार छात्रों की मांग पूरा नहीं करती है तो छात्र सेना प्रदर्शन करेंगी। मौके पर सौरभ मंडल, नीतीश झा, प्रकाश मंडल, ताराकांत ठाकुर, अमित, धीरज झा, भरत, मो. इसाक, साबिर, फैज़ल समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें